समस्तीपुर, नवम्बर 10 -- ताजपुर। बंगरा थाना क्षेत्र के राजधानी रोड में सिरसिया चौक पर शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान का ताला काटकर हजारों रुपये नगद एवं किराना सामान की चोरी कर ली। किराना दुकान गांव के दीपक कुमार साह उर्फ भोली साह की बताई गई। घरवाले को घटना की जानकारी रविवार को दुकान पहुंचने पर हुई। जानकारी देते हुए दुकानदार ने बताया कि अज्ञात चोर ताला काटकर दुकान में घुसा और सामान लाने के लिए ग़ल्ला में रखे 60 हजार रुपये नगद के अलावा दुकान से हॉर्लिंक्स, बॉर्नवीटा, काजू एवं किशमिश के पैकेट, चावल के पैकेट आदि सामान चोरी कर लिया। जाते जाते दुकान का सारा सामान भी इधर उधर बिखेर दिया। घटना का लिखित आवेदन थाना में दिया गया है। लगभग एक लाख से अधिक की चोरी बताई गई। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...