देवघर, मार्च 27 -- देवघर। मोहनपुर थानांतर्गत चोपा मोड़ अवस्थित एक किराना दुकान में सोमवार रात नकदी समेत हजारों की सामान चोरी को लेकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने पकड़कर संदेह के आधार पर दो युवकों को पुलिस के हवाले किया था, जिससे पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया। मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार जयनारायण यादव ने बताया कि सोमवार देर रात किराना दुकान बंद कर घर गया था। मंगलवार सुबह जब दुकान खोलने गया तो दुकान का ताला टूटा था। नकदी समेत हजारों का सामान गायब था। उसके बाद अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...