मुंगेर, दिसम्बर 10 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। सोमवार की देर रात हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर मोड के समीप एक किराना दुकान में दुस्साहसी अज्ञात चोरों ने हजारों रुपए मूल्य के सामान के साथ नकद की चोरी कर ली। मिली जानकारी के अनुसार वृद्ध अलाउद्दीन खान की दुकान बड़ी दुर्गा मंदिर चौक के समीप स्थित है। देर रात दुकान के लकड़ी का दरवाजा तोड़कर चोर दुकान में प्रवेश कर दुकान में रखा सामान और गल्ला में रखा नकद 35 हजार रुपया उड़ा लिया। सुबह जब वे अपनी दुकान पहुंचे तो दुकान की लकड़ी का दरवाजा टूटा देखकर हैरान रह गए। आसपास के लोगों को जब दुकान में चोरी की खबर मिली तो काफी भीड़ जमा हो गया। इधर पीड़ित दुकानदार ने हवेली खड़गपुर थाना को दुकान में चोरी की घटना की जानकारी दी। जिसके बाद हवेली खड़गपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामल...