दरभंगा, मार्च 1 -- लहेरियासराय। बहादुरपुर प्रखंड क्षेत्र के भैरोपट्टी स्थित एक किराना स्टोर में गुरुवार की रात आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि जब तक लोगों को इस बात की जानकारी मिली तब तक दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। इसे लेकर पीड़ित भैरोपट्टी निवासी स्व. नवीबुल के पुत्र मो. इसलाम ने थाना एवं सीओ को आवेदन दिया है। आवेदन में कहा गया है कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। इसमें तीन से चार लाख रुपए का सामान एवं नगद 50 हजार जलकर राख हो गये। बताया जाता है कि गुरुवार की रात दुकान बंद कर मो. इसलाम अपने घर चला गया। जब आग लगी तो स्थानीय लोगों ने उन्हें इस बात की जानकारी दी। इसके बाद वे अपनी दुकान पर पहुंचे। हालांकि तब तक दुकान का सारा सामान जल चुका था। जैसे ही इस...