दुमका, अक्टूबर 10 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत बनवारा गांव में बीती रात अगलगी की घटना में एक किराना दुकान जलकर खाक हो गई। बनवारा निवासी पीड़ित दुकानदार बुना मिर्धा ने बताया कि किराना दुकान में करीब 11 बजे आग लगने की यह घटना हुई है। आग लगी का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। आगलगी के बाद किराना दुकान से उठते धुएं के गुब्बार और आग की लपटों को देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ जूटी और सामूहिक प्रयास से आग को अगल-बगल के घरों में फैलने से रोका गया। पीड़ित दुकानदार बुना मिर्धा ने बताया कि अगलगी कि यह घटना कैसे हुई, कुछ पता नही चल पा रहा है। इस घटना में दुकान में रखा राशन सामग्री, 50 हजार रुपये नगद सहित करीब दो लाख रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर खाक हो गई। आगलगी को लेकर पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

हि...