रुद्रपुर, अगस्त 6 -- रुद्रपुर। आवास विकास कॉलोनी में स्थित एक किराना दुकान में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। दुकान में धुआं और लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग लगते ही तत्काल फायर सर्विस को सूचना दी गई, लेकिन दमकल वाहन के पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए आग पर काबू पा लिया। लोगों ने पानी की बाल्टियों और दुकान में उपलब्ध अग्निशमन यंत्रों की मदद से आग बुझाई, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। दुकानदार हीरा बल्लभ भट्ट ने बताया कि आग में दुकान का सारा सामान जलकर राख हो गया है। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार नुकसान एक से दो लाख रुपये तक आंका जा रहा है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...