मुजफ्फरपुर, मई 19 -- साहेबगंज। थाना क्षेत्र के गुलाबपट्टी चकला के समीप रविवार की रात बाइक सवार तीन बदमाशों ने धारोपाली निवासी दिलीप दास के पुत्र विक्रम कुमार (18) को चाकू मारकर मोबाइल लूट लिया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। युवक ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि वह साहेबगंज के आढ़त बाजार के समीप नागेंद्र प्रसाद की किराना दुकान में काम करता है। रात नौ बजे के करीब वह साइकिल से घर लौट रहा था। चकला से आगे बढ़ने पर बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने घेर लिया। चाकू से वार कर मोबाइल लूट लिया। थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...