समस्तीपुर, अगस्त 12 -- कल्याणपुर। थाना क्षेत्र के गोपालपुर चौक के समीप रविवार की देर रात अज्ञात चोरों ने ब्रह्मदेव महतो के किराना की दुकान में शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित दुकानदार ब्रह्मदेव महतो ने बताया कि प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर देर शाम घर चले गए। सोमवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा हुआ था। दुकान में जाने पर देखा कि दुकान का सारा सामान गायब था। घटना की जानकारी मिलते ही कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गयी है। दुकानदार ने कहा कि करीब दो लाख के सामान की चोरी हुई है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि पीड़ित दुकानदार के आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...