अररिया, सितम्बर 19 -- रानीगंज थाना क्षेत्र के गितवास बाजार की घटना बुधवार देर रात हुई चोरी, गुरुवार को रानीगंज पुलिस ने की जांच रानीगंज, एक संवाददाता। रानीगंज थाना क्षेत्र के गितवास बाजार में बुधवार की देर रात अज्ञात चोरों ने एक किराना दुकान का ताला तोड़कर नगदी समेत दुकान में रखे पान मसाला व अन्य किराना सामानों की चोरी कर ली। चोरी की घटना को लेकर गितवास वार्ड संख्या आठ निवासी पीड़ित दुकानदार तेजनारायण साह ने बताया कि बुधवार की रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर वह घर आ गए थे। गुरुवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे दुकान पर गए तो पहुंचे, तो देखे की दुकान के बाहर सामान बिखरा पड़ा है। दुकान में लगे शटर से एक ताला टूटा हुआ था। दुकान के अंदर देखे तो गल्ला पूरी तरह खाली कर दिया गया है। साथ ही, चोरों ने कई पैकेट पान मसाला, दर्जनों पैकेट सिगरेट, दो बोरे चीनी औ...