समस्तीपुर, अक्टूबर 14 -- विद्यापतिनगर। थाना के मऊ धनेशपुर दक्षिण पंचायत अंतर्गत पीलुआ चौक के समीप रविवार की रात चोरों ने एक किराना दुकान का ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में दुकान में रखे करीब 80-90 हजार रुपए मूल्य के सामान की चोरी कर लेने की बात कही गई है। पीड़ित दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि रविवार को ही दिवाली एवं छठ त्योहार के मद्देनजर दुकान में ज्यादा मात्रा में सामान लाकर रखा गया था। दुकानदार ने बताया कि रात करीब 1:30 बजे चोरों के द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है। हालांकि चोरी की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हुई है। पीड़ित दुकानदार का बताना है कि रविवार की रात रोज की तरह करीब 9 बजे उसने दुकान बंद की थी। सुबह सेना भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाने वाले युवाओं के द्वारा उन्हें चोरी की घटना...