हाजीपुर, अगस्त 26 -- लालगंज,संवाद सूत्र। रविवार की रात लालगंज थाना क्षेत्र के पुरखौली चौक स्थित एक किराना दुकान का ताला काटकर चोरों ने लगभग 50 हजार रुपए के सामान की चोरी कर ली। दुकानदार रवि सिंह को दुकान में चोरी की जानकारी तब हुई जब वे सोमवार को दुकान खोलने पहुंचे,तो देखा कि दुकान का ताला कटा हुआ हैं। दुकान का किवाड़ खोलकर देखे तो दंग रह गए। दुकान से रिफाइन, सरसों तेल का टीन, पाउच, चावल का बोरा आदि सामानों की चोरी हो चुकी थी। चोरी की घटना सुनकर आस पास के दुकानदार सहित अन्य लोग पहुंचे। लालगंज थाना को दुकान में हुई चोरी की सूचना दी गई। लालगंज थाना की पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल की। दुकानदार ने बताया कि पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज में दिख रहा है कि रविवार की रात करीब दो बजे एक चार चक्का गाड़ी से तीन नकाबपोश चोर उतारा...