सीवान, सितम्बर 5 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिहौता दूधी टोला निवासी दिव्यांग किराना दुकानदार मुन्ना यादव हत्याकांड मामले में कुल आठ लोगों के खिलाफ स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है। मृत दुकानदार के बड़े भाई हरिलाल यादव के आवेदन पर यह एफआईआर दर्ज किया गया है। आरोपितों में सिहौता दुधी टोला निवासी हरिन्दर सिंह का पुत्र दीपक सिंह, दिनानाथ सिंह का पुत्र हरिन्दर सिंह, अरविन्द्र सिंह उर्फ चुन्नु सिंह, अशोक सिंह का पुत्र चंदन सिंह, संदीप सिंह, स्व. रामाशीष सिंह के पुत्र अशोक सिंह, जितेन्द्र सिंह जबकि काजी बाजार निवासी मुन्ना साह के पुत्र सौरभ सिंह शामिल हैं। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है साथ ही गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी भी की जा रही है। हरिलाल यादव...