गढ़वा, अगस्त 4 -- मेराल, प्रतिनिधि। थानांतर्गत हासनदाग गांव में किराना दुकानदार से ठगी का मामला प्रकाश में आया है। ग्रामीणों ने बताया कि हासनदाग बाजार में मुन्ना चौधरी के किराना दुकान से एक युवक 15 सौ रुपए मूल्य का सामान लिया। उसने यूपीआई से पैसा डालकर स्क्रीनशॉट दिखा भुगतान की बात कहकर जाने लगता है। इस दौरान दुकानदार ने बैलेंस जांच कर बताया कि भुगतान नहीं मिला है। दुकानदार ने उसे शिकायत की कि पहले भी सामान लेने के बाद यूपीआई से 600 रुपये का भुगतान नहीं मिला था। इस पर युवक ने इनकार किया। बाद में पंचायत ने रविवार को दंड स्वरूप युवक से 51 बार उठक बैठक कराकर उसे छोड़ दिया गया। भुगतान को लेकर दुकानदार और युवक के बीच कहासुनी होती है। युवक राशि भुगतान की बात करता रहा। इसके बाद दुकानदार ने उसे पकड़ लिया। दुकानदार ने कहा कि बार-बार हेराफेरी नहीं च...