गौरीगंज, सितम्बर 19 -- किराना दुकानदार पर फायरिंग के दो आरोपी गिरफ्तार दोनों के पास से एक-एक तमंचा व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद गुरुवार की शाम गुटखे का पैसा मांगने पर आरोपियों ने चलाई थी गोली अमेठी। संवाददाता बीते गुरुवार की शाम कोतवाली क्षेत्र मुंशीगंज के चौबेपुर में गुटखे का पैसा मांगने पर दबंगों ने किराना दुकानदार से मारपीट करते हुए उस पर फायरिंग कर दिया था। मामले में चार नामजद व अन्य अज्ञात के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्जकर पुलिस ने शुक्रवार को घटना में शामिल दो आरोपियों को दो तमंचा कारतूस व घटना में प्रयुक्त बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया। विधिक कार्रवाई के बाद पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया। फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं। बीते गुरुवार की शाम करीब सवा छह बजे चौबेपुर निवासी राजे...