बाराबंकी, मई 21 -- बाराबंकी। सतरिख थाना क्षेत्र के बड़ापूरा गांव में एक किराना दुकानदार पर कुछ लोगों ने हमला कर घायल कर दिया। हमलावरों के जाने के बाद पीड़ित घायल अवस्था में ही थाने पहुंच गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया है। बड़ापुरा मजरे नानमऊ गांव निवासी पुष्पेन्द्र कुमार की गांव में ही किराना की दुकान हैं। उसने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि शनिवार रात लगभग नौ बजे दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया। विपक्षी गुड्डू, अमन, अशीष और शैलेन्द्र नशे की हालत में दुकान पर आए सिगरेट लेने के लिए गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर उन्होंने ईंट, धारदार हथियार और डंडों से मारपीट कर उसे लहूलुहान कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण पहुंचे तो हमलावर उसे धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित घायल अवस्था में ही थाने पहुंच गया और तहरीर दी। पीड़ित ने ...