मुजफ्फरपुर, नवम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं। सदर थाना के मनोकामना नगर निवासी किराना दुकानदार मोहन साह ने सीसीटीवी फुटेज से बगल के मोहल्ला के तीन चोरों को चिह्नित किया है। बीते तीन नवंबर को उनकी दुकान व घर में चोरी हुई थी। चोरों ने घर से मंगलसूत्र, पायल, करीब 35 हजार रुपये नकद और दुकान से लगभग 40 हजार रुपये का सामान चुरा लिया था। सीसीटीवी फुटेज से मोहन साह ने तीनों को चोरों को चिह्नित करते हुए नामजद एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस को बताया है कि फुटेज में दिख रहे तीन चोरों की पहचान मोहल्ला के लोगों के द्वारा की गई है। तीनों युवक की पहचान राहुल कुमार, उमेश कुमार और सुबोध कुमार उर्फ टिटहिया के रूप में हुई है। तीनों भगवानपुर चौक के समीप के मोहल्ला के निवासी हैं। सदर थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि तीनों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई है। छानबीन की जा र...