महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। चौक थाना क्षेत्र के एक गांव में रिश्तेदार के घर आई किशोरी के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। सूचना मिलते ही चौक पुलिस ने आरोपी दुकानदार को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच की जा रही है। खड्डा थाना क्षेत्र की रहने वाली किशोरी लगभग एक माह पूर्व अपनी बहन के घर चौक थाना क्षेत्र के एक गांव में आई थी। शनिवार की सुबह वह अपनी बहन के चार वर्षीय पुत्र को साथ लेकर नजदीकी चौराहे पर स्थित एक किराना दुकान पर बिस्किट लेने गई थी। आरोप है कि बिस्किट लेकर जैसे ही वह वापस मुड़ी कि दुकानदार ने उसका हाथ पकड़कर जबरन दुकान के अंदर खींचने का प्रयास किया। किशोरी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे आरोपी का प्रयास विफल हो गया। भयभीत किशोरी ने घर पहुंचकर पूरी घटना अपनी बहन को बताई। इसकी सूच...