बदायूं, अप्रैल 19 -- चोर किराना दुकानदार के यहां पड़ोसी के मकान की छत के रास्ते घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी के लॉकर से तीस हजार रुपये नकद सहित लाखों रुपये के जेवर चोरी कर ले गए। चोर जेवर के खाली बटुए (पर्स) को छत पर ही फेंक गए। पीड़ित ने घटना की तहरीर पुलिस को दे दी है। इलाके के गांव लऊआ निवासी गुरूवार रात 12 बजे दावत खाकर घर लौटने के बाद परिवार के साथ गहरी नींद में सो गए। रात में किसी अज्ञात समय में चोर पड़ोसी के मकान के रास्ते छत से घर में घुस आए और छोटे अमित सिंह के कमरे में रखी अलमारी का ताला पास में रखी चाबी से खोलकर लॉकर में रखी 30 हजार रुपये नकद, सोने की चेन, हार, तीन अंगूठियां, चार चूड़ियां, एक ऊं लॉकेट, चार जोड़ी चांदी की पाजेब और बच्चे के हाथों के खड़ुए तथा कंधनी चोरी कर ले गए। सुबह अलमारी खुली देख परिजनों को चोरी का पता चल...