लखनऊ, सितम्बर 25 -- मानकनगर के मेहंदीखेड़ा में किराना व्यवसायी वीरू यादव (44) की आत्महत्या के मामले में उनकी पत्नी ने पुलिस पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच की जा रही है। वीरू की पत्नी नीलम के मुताबिक पति ने जहरीला पदार्थ खा लिया था, मंगलवार को उनकी मौत हो गई थी। पति को मोहल्ले में रहने वाले लोग प्रताड़ित कर रहे थे। सुसाइडनोट में भी मोहल्ले में रहने वाले सुरजीत और अन्य लोगों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। नीलम के मुताबिक सुरजीत सिंह यादव ने कुछ समय पहले मकान तोड़कर बनवाने के लिए मदद मांगी। गली में रहने वाले सभी लोगों ने मंजूरी दे दी। सुरजीत ने नाली पड़ोसी नरेंद्र के दरवाजे के सामने से निकाल दी। इसका विरोध किया गया था। इस पर उन्हें धमकी दी थी। सुरजीत समेत 15 लोगों पर पति ने आरोप लगाया थ...