मुजफ्फरपुर, सितम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गायघाट गांव के रहने वाला 25 वर्षीय ऋषिकेश कुमार पांच दिन से लापता है। वह दो सितंबर की सुबह करीब साढ़े नौ बजे पड़ोस के किराना दुकानदार महेश ठाकुर का सामान लाने के लिए घर से निकला था। इस संबंध में उसके पिता मनोज साह ने गायघाट थाने में आवेदन दिया है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि उनका पुत्र ऋषिकेश ऑटो चलाकर अपना भरण पोषण कर रहा था। दो सितंबर की सुबह वह पड़ोस के किराना दुकानदार महेश ठाकुर की दुकान का सामान लाने की बात बता घर से निकला था। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। बताया कि महेश के कथना अनुसार सामान लाने के लिए उसने उसे 22 हजार रुपये भी दिए थे। सभी सगे संबंधियों से पूछताछ के बाद भी उसका पता नहीं चल सका है। ऑटो और उसका मोबाइल घर पर ही है। उसके साथ कोई अप्रिय घटना न हो जाए। इसको लेकर घर के ...