समस्तीपुर, जुलाई 3 -- रोसड़ा। शहर के पांचूपुर चोरबा पोखर के समीप स्थित एक किराना गोदाम से चोरों ने लाखों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी कर ली। इस संबंध में गोदाम मालिक शहर के वार्ड नं 07 निवासी राजीव कुमार ने थाना को आवेदन दिया है। घटना बीते 26 जून की बतायी गयी है। पीड़ित गोदाम मालिक ने कहा कि इस बात की जानकारी उन्हें तब हुई जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज खंगाला। गोदाम मालिक ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में तीन आरोपी गोदाम में दाखिल होते दिख रहा है और सामानों को लेकर निकलता दिखाई दे रहा है। चोर छत के सहारे रोशनदान से गोदाम में घुसे और बारी बारी से किराना सामान व सीसीटीवी फुटेज डिसप्ले में लगे एलईडी टीवी चुरा लिया। गोदाम मालिक ने कहा कि जब उन्हें स्टॉक कम नजर आया तो उन्होंने फुटेज खंगाला, तब पता चला कि चोरों ने हाथ साफ कर दिया है। आवेदन में गोदाम के...