अमरोहा, जनवरी 24 -- छत के सहारे अंदर घुसे चोर सीढ़ियों की दीवार काट कर दुकान में घुस गए। दो दुकानों से एक लाख रुपये की नकदी समेत लगभग तीन लाख रुपये का सामान चोरी कर लिया। कारोबारियों को घटना की जानकारी शनिवार सुबह में दुकान पहुंचने पर हुई। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया। चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र में बिजनौर रोड पर पक्का बाग की है। आवास विकास कालोनी निवासी सगे भाई अजय अग्रवाल व विजय अग्रवाल यहां पर किराना की दुकान चलाते हैं। दोनों भाइयों की दुकानें आसपास ही हैं। शुक्रवार रात बेखौफ चोर पीछे से दुकान की छत पर चढ़ गए व सीढ़ियों की दीवार में नकब लगा लिया। पहले अजय अग्रवाल की दुकान में दाखिल हुए चोर यहां से एक लाख रुपये की नकदी व किराना का सामान चोरी कर ले गए। इसके बाद इसी दुकान से पड़ोस की ...