आजमगढ़, जुलाई 29 -- आजमगढ़, संवाददाता। शहर के लक्षिरामपुर मोहल्ले में रविवार की दोपहर में किराना की दुकान पर आए बाइक सवार दो लोग 90 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। दुकानदार ने अज्ञात के विरुद्ध नगर कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शहर के बिलरिया की चुंगी निवासी रामलक्षन साहू का लक्षिरामपुर में भी मकान है। जिसमें किराना की दुकान है। रविवार की दोपहर में करीब 12 बजे एक बाइक सवार दो युवक दुकान पर पहुंचे। उस समय रामलक्षन साहू दुकान में अकेले थे। बाइक सवार ने पशु आहार मांगा। दुकानदार पशु आहार निकलने लगा। इस दौरान दुकान के काउंटर से रुपये निकाल लिए, इसके बाद कहा कि सिधारी से आकर लेते हैं। उनके जाने के बाद दुकानदार ने काउंटर खोला तो रुपये गायब थे। वह दुकान के बाहर निकला तो बाइक सवार जुनेदगंज की ओर जा रहे थे। पीछा करने के बाद...