फतेहपुर, दिसम्बर 8 -- फतेहपुर। किराना के दुकान में घुसकर चोरी करने वाले को पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान कर गिरफ्तार किया। उसके पास से 28515 नगद रुपए तथा एक मोटरसाइकिल और दुकान की शटर की चाबी बरामद हुई है. बता दें कि बिन्दकी कोतवाली के पारादान मोड़ के समीप पांच दिन पहले एक चोर ने चुन्नू उर्फ सुभाष पुत्र होरीलाल निवासी सेलावन के किराना कोल्ड ड्रिंक तथा पशु आहार की दुकान के अंदर घुसकर नगद व सामान सहित करीब डेढ़ लाख रुपए की संपत्ति चोरी कर ले गया था। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हुआ था। चोर एक बाइक में आया था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दुकानदार ने चोर की पहचान कर ली थी जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने चोरी करने के शातिर अमन ( 27 वर्ष ) पुत्र रज्नन निवासी हरिखेड़ा कोतवाली बिंदकी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से 28515...