मिर्जापुर, दिसम्बर 9 -- विंध्याचल। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अष्टभुजा टोल प्लाजा के पास किराना की दुकान में सोमवार की शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। अष्टभुजा चौकी क्षेत्र के भटेवरा गांव निवासी पारसनाथ बिंद कई वर्षों से टोल प्लाजा के पास किराने की दुकान है। इससे वह अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। सोमवार की शाम दुकान में लगे बिजली के बोर्ड में शार्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग से दुकान और रखा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित पारसनाथ ने बताया कि किराने की दुकान किराए पर थी। इसी से परिवार का भरण पोषण करते थे। आग से लाखों रुपए का सामना जलकर राख हो गया। इस संबंध में थाना प्रभारी वेद प्रकाश पांडेय ने बताया कि बिजली...