आजमगढ़, नवम्बर 25 -- सरायमीर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के डेमरी मखदूमपुर गांव में रविवार की रात शरारती तत्वों ने किराना की दुकान में आग लगा दी। जिससे हजारों के सामान जल गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सरायमीर थाना क्षेत्र के डेमरी मखदूमपुर गांव निवासी जुल्फेकार की घर से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर किराना की दुकान है। रविवार की रात वह दुकान बंदकर घर चला गया। आधी रात शरारतीतत्वों ने रोशनदान के सहारे दुकान में आग लगा दी। उस समय गांव के कुछ लड़के ढाबा से खाना खाकर लौट रहे थे। दुकान से धुआं निकलते देखकर दुकानदार को जानकारी दी। खबर पाकर आसपास के लोग पहुंचे। तब तक लपटों ने विकराल रूप धारण कर लिया। देखते ही देखते आग बेकाबू हो गई। जिससे दुकान में रख तेल, मैदा, नमकीन सहित अन्य सामान जलने लगे। लोगों ने सबमर्सिबल पंप चलाकर किसी तरह आग ...