आजमगढ़, जुलाई 3 -- जहानागंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सुहवल बाजार में मंगलवार की रात शार्ट सर्किट से किराना और कपड़े की दुकान में आग लग गई। जिससे हजारों के सामान जलकर राख हो गए। स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची थी। मऊ जनपद के रानीपुर थाना क्षेत्र के चकिया गांव निवासी किशोर प्रजापति करीब 30 वर्षों से जहानागंज क्षेत्र के सुहवल बाजार में मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। उनके दोनों पुत्र मुकेश प्रजापति और योगेश प्रजापति भी साथ रहते हैं। मकान के बेसमेंट में किराना और ऊपर कपड़ा की दुकान है। मंगलवार की रात करीब 11 बजे किराना की दुकान में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग के विकराल रूप लेने पर लोगों को जानकारी हुई। बाजार के लोग आग बुझाने में जुट गए। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को...