मऊ, नवम्बर 17 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत अमिला क्षेत्र के हड़हुआ में शनिवार की रात एक किराने की दुकान में नकब लगाकर शातिर दिमाग चोरों ने हजारों रूपये का किराना का सामान और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। रविवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर दुकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल किया। अमिला क्षेत्र के हड़हुआ स्थित वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन के किनारे शिवधर सिंह पटेल की किराने की दुकान है। रोज की भांति दुकानदार शनिवार की शाम करीब साढ़े सात बजे दुकान बंद कर घर चले गए। रात में किसी वक्त शातिर दिमाग चोरों ने दुकान के पिछले हिस्से की दीवार में नकब लगाकर अंदर दाखिल हो गए। रविवार की सुबह दुकान खोलने दुकान पर पहुंचे दुकानदार को चोरी की जानकारी हुई। दुकानदार द्वारा घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहु...