गंगापार, जून 23 -- इलाके के खिदिरपुर गांव में रविवार रात अनियंत्रित कार ने किराना की दुकान में जोरदार टक्कर मार दिया। दुकान पर बैठे ग्राहक चोटिल हो गए। दुकान में रखा सामान क्षतिग्रस्त हो गया । घटना को लेकर गांव में हड़कंप पहुंच गया है। दुकान संचालक ने कार चालक के विरुद्ध तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग किया है। सोरांव थाना क्षेत्र के खिदिरपुर गांव निवासी विनोद कुमार पटेल गांव से कुछ दूर पर सड़क के किनारे दुकान बनाकर किराने का धंधा खोल रखा है। आरोप है कि गांव का एक युवक नशे में धुत्त होकर तेज रफ्तार से कार चलाते हुए विनोद की दुकान में टक्कर मार दिया। दुकान का टीन शेड एवं सामान क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान पर बैठे कुछ ग्राहक चोटिल हो गए। दुकानदार विनोद कुमार के विरोध करने पर टक्कर मारने वाले युवक के परिजन मौके पर पहुंचकर भुक्तभोगी विनोद के सा...