प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 30 -- रामपुर बावली, हिन्दुस्तान संवाद। आधी रात विद्युत शॉर्ट-सर्किट से किराना की दुकान में आग लग गई। इससे दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। लालगंज इलाके के कटरा जलेशरगंज निवासी छेदीलाल केसरवानी की कटरा नहर पर किराना की दुकान है। दुकान के ऊपर बने कमरे में ही परिवार के लोग रहते हैं। आधी रात विद्युत शॉर्ट सर्किट से दुकान में आग लग गई। परिवार के लोगों को आग लगने की जानकारी हुई तो उन्होंने शोर मचाते हुए फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड कर्मी पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। तब तक दुकान में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...