गाजीपुर, फरवरी 27 -- मरदह, हिन्दुस्तान संवाद। दुल्लहपुर थाना के चौथी हरिकरनपुर चट्टी पर लोहे की गुमटी में स्थित किराना की दुकान में बुधवार की रात को अराजकतत्वों ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। गुमटी में रखा फ्रिज समेत दो लाख का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने इस संबंध में थाने में तहरीर दी है। हरिकनपुर निवासी सुनील दत्त ने हरिकरनपुर बाजार में लोहे की गुमटी में किराना की दुकान खोली थी। रात को वह दुकान बंद करक घर चले गए। इसी दौरान गमुटी जलता देख लोगों ने सुनील को फोन किया। जब तक वह दुकान के पास पहुंचते सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित के अनुसार दो लाख का सामान नुकसान हुआ है। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। दुकानदारों ने बताया कि पूर्व में भी कई दुकानों में आगजनी, तोड़फोड़, चोरी की वारदात हो चुकी है। पुलिस के कार्रवाई नही...