मैनपुरी, अप्रैल 29 -- औंछा थाना क्षेत्र के ग्राम नसीरपुर में सील किराना की दुकान को खोल दिया गया। एडीएम के निर्देश पर दुकान खोली गई। ड्रग इंस्पेक्टर ने दुकान में दवा बेचने की शिकायत होने पर 25 दिन पहले दुकान सील कर दी थी। ताला खुला तो किराने की दुकान में दवाएं पायी गईं, जिन्हें जब्त कर लिया गया। दो दवाओं के नमूने लिए गए। ग्राम नसीरपुर में पवन कुमार किराना की दुकान में दवाइयों का बिक्री करते हैं। जबकि दवा बिक्री का कोई लाइसेंस नहीं लिया गया। नसीरपुर निवासी ही एक व्यक्ति ने शिकायत की थी। जिस पर ड्रग इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने 4 अप्रैल को दुकान का निरीक्षण गया। लेकिन दुकान बंद कर दी गई। काफी प्रयास के बाद भी दुकान नहीं खोली गई। जिसके बाद नायब तहसीलदार घिरोर संदीप कुमार की मौजूदगी में दुकान को सील कर दिया गया। सोमवार को एडीएम रामजी मिश्रा के नि...