सिद्धार्थ, जून 4 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बकरीद पर्व को लेकर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा आरएल यादव व तहसीलदार रवि कुमार यादव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम ने बुधवार को हल्लौर स्थित बाबू किराना की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान संदिग्ध वस्तुओं के पांच नमूनों को संग्रहित कर जांच कराने के लिए टीम साथ लेकर चली गई है। औचक जांच से क्षेत्रीय व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। टीम ने डुमरियागंज पुलिस बल की उपस्थिति में हल्लौर स्थित बाबू किराना स्टोर की दुकान पर पहुंचकर छापेमारी की। इसमें मानक के अनुरूप बिक्री न होने के संदेह पर काजू, किशमिश, मिश्री, पोस्ता दाना व मसूर दाल का नमूना लिया। वहीं औचक जांच की खबर आम होते ही अन्य दुकानों के मालिकों में हड़कंप मच गया और शटर गिराकर रफूचक्कर हो गए। सहायक आयुक्त ने कहा कि मानक विहीन ...