आजमगढ़, दिसम्बर 5 -- सठियांव, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के सठियांव रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने किराना की दुकान का ताला तोड़ कर हजारों रुपये का सामान और सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उठा ले गए। परिवार के लोगों को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। सठियांव गांव निवासी रामजतन प्रजापति की सठियांव रेलवे स्टेशन के पास किराना की दुकान है। दिन भर दुकानदारी करने के गुरुवार की रात दुकान बंद कर वे घर चले गए। शुक्रवार की सुबह 6 बजे पड़ोस के लोगों ने फोन कर सूचना दिया कि दुकान का ताला टूटा है। रामजतन दुकान पर पहुंचे। पीड़ित ने बताया कि चोरों ने सबसे पहले दुकान की बिजली काट दी थी। चैनल गेट का ताला तोड़ा, फिर शटर का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर उ...