मिर्जापुर, दिसम्बर 26 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के शाहपुर माफी गांव में बुधवार की रात किराना की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए का माल पार कर दिया। सुबह दुकानदार को घटना की जानकारी हुई। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्र के मदरा ग्राम पंचायत के शाहपुर माफी गांव में शिवबचन यादव की किराना की दुकान है। प्रतिदिन की तरह वें बुधवार की रात दुकान बंद कर अपने घर चले गए। सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस मुआयना कर वापस लौट गई। पीड़ित ने बताया कि दुकान के आगे लगे लोहे की जाली और शटर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे हैं। चोर दुकान के गल्ले में रखा लगभग 2.75 लाख रुपए नगदी और 25 हजार ...