सासाराम, फरवरी 21 -- बोलो सासाराम : किराना कारोबारियों को बैंक से मिले लोन तो बढ़ेगा व्यवसाय सासाराम, तारिक महमूद। शहर के हर चौक-चौराहों से लेकर गांवों की गली-मोहल्लों तक किराना दुकान दिखाई देगा। अमीर से लेकर गरीब लोगों की उक्त दुकान की आवश्यकता पड़ती है। चावल-दाल से लेकर सर्फ व साबुन तक हर जरूरत की सामन किराना दुकान में उपलब्ध रहती है। कभी फलने-फूलने वाला यह व्यवसाय आज कई परेशानियों से जूझ रहा है। जिस कारण इस व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों की चिंता बढ़ गई है। बताया जाता है कि आर्थिक स्थिति को कमजोर बनाने में मॉल व ऑनलाइन शॉपिंग की बड़ी भूमिका रही है। वहीं बैंकों से लोन मिलने की जटिल प्रक्रिया के कारण भी इनकी आर्थिक स्थिति को और खराब कर दी है। बैंक से लोन नहीं मिलने के कारण भी व्यसाय पर असर पड़ा है। ऐसे में किराना कारोबारी बैंक से लोन की मा...