नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- नई दिल्ली। भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आम आदमी पार्टी किराड़ी विधानसभा के विकास का दावा कर रही है। यह दावा झूठा और शर्मनाक है। बीते 10 वर्ष का अनुभव बताता है कि वहां वर्ष में नौ माह बगैर बारिश भी सड़कों पर तालाब बने रहते हैं। अरविंद केजरीवाल सरकार की उपेक्षा का परिणाम है कि यहां कोई अच्छा स्कूल या अस्पताल नहीं है। सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में ओखला, बल्लीमारान, सीलमपुरा की ही तरह किराड़ी में आप को विकास कार्य नहीं समीकरणों के चलते जीत मिली है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर वहां विकास हुआ था तो विधायक का टिकट क्यों बदला गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...