नई दिल्ली, जनवरी 22 -- राजधानी दिल्ली के किराड़ी विधानसभा में जल भराव की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। भाजपा ने इसका ठीकरा आप पर फोड़ा है। कहा- आप ने 11 सालों में इस इलाके में न तो सीवर व्यवस्था बनाई और न ही जल निकासी का सही से इंतजाम किया। इस पर आम आदमी पार्टी के दिल्ली चीफ सौरभ भारद्वाज ने पलटवार करते हुए कहा- "किराड़ी डूबा नहीं, भाजपा ने डुबाया है।" आप नेता ने इसके पीछे की वजह यहां हो रहे कूड़ा डंप को बताया है। जानिए दोनों पक्षों की बात।किराड़ी डूबी नहीं, इसे डुबोया गया है सबसे पहले आप नेता सौरभ भारद्वाज की बात करते हैं। सौरभ भारद्वाज ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें एक हिस्से में जलजमाव और कूड़ा को डंप होते दिखाया जा रहा है। सौरभ का आरोप है कि किराड़ी की शर्मा कॉलोनी और इसके आस-पास का इलाका डूबा नहीं है, इसे डुबाया गया ह...