लखनऊ, अगस्त 25 -- लखनऊ, संवाददाता। चिनहट इलाके में यात्री और उसके भाई ने अधिक किराया मांगने का विरोध किया तो आर्टिगा टैक्सी चालक ने गाली-गलौच करते हुए टैक्सी चढ़ा दी। जिससे दोनों भाई घायल हो गए। घायलों को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवकों के पिता ने मामले में केस दर्ज कराया है। गोण्डा के मोतीगंज बनवसिया निवासी सत्येंद्र बहादुर सिंह के मुताबिक 21 अगस्त को उनका पुत्र अमित सिंह आर्टिगा टैक्सी से चिनहट इलाके के कमता चौराहे पर पहुंचा। टैक्सी से उतरने पर उसके चालक ने किराए से अधिक पैसा मांगा तो उसने विरोध किया। इस पर चालक ने गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगा। इस पर अमित ने चालक से अपने भाई आदित्य को फोन कराया तो आदित्य अपने दोस्त कृष्णा ओझा के साथ मौके पर पहुंचा। आदित्य ने भी अधिक किराया मांगे जाने का विरोध किया। इस पर ...