छपरा, दिसम्बर 26 -- किराए की नई दरों के बाद यात्रियों ने व्यक्त की राय छपरा से दिल्ली के जनरल टिकट में 20 रुपये की बढ़ोतरी छपरा, हमारे संवाददाता। भारतीय रेल द्वारा शुक्रवार से नई रेल किराया दरें लागू होने के बाद जंक्शन पहुंचे यात्रियों ने अपने अनुभव साझा किए। कई यात्रियों ने किराए की बढ़ोतरी को महंगाई की तुलना में मामूली माना है पर गाड़ियों के समय पर परिचालन और सुरक्षा-सुविधा पर ध्यान देने को लेकर जोर दिया है। छपरा जंक्शन से जनरल टिकट लेकर नई दिल्ली तक यात्रा करने वाले यात्रियों को अब 20 रुपये अधिक किराया देना होगा। पहले जहां जनरल कोच का किराया 295 रुपये था, वहीं अब 315 रुपये हो गया है। इसी प्रकार छपरा से नई दिल्ली के लिए बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन के स्लीपर कोच का किराया 515 रुपये से बढ़कर 535 रुपये कर दिया गया है। 26 दिसंबर से ट...