अंबेडकर नगर, मई 1 -- भीटी, संवाददाता। किराए पर ट्रैक्टर ले जाकर वापस ना कर, हड़प लिए जाने की शिकायत के मामले में पुलिस ने 19 ट्रैक्टरों को बरामद कर लिया है। मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। अहिरौली थाना क्षेत्र के रासलपारा निवासी राजू उर्फ इंद्र नारायण दुबे ने थाने में दिए तहरीर में कहा था कि थाना क्षेत्र के मिझौड़ा गांव के राज बहादुर यादव ने बीते वर्ष क्षेत्र के करीब 10 किसानों का ट्रैक्टर एग्रीमेंट पर लेकर छह माह के लिए सोनू नाम के एक ठेकेदार को किराए पर दिलवाया था। प्रत्येक किसान को 20 हजार रुपए प्रतिमाह किराया देना ठेकेदार ने निर्धारित किया था। ट्रैक्टर मालिकों को कूटरचित दस्तावेज तैयार करके विभिन्न क्षेत्रों के भोले भाले लोगों को बेच दिया गया था। आरोप था कि राजबहादुर यादव ने विनोद तिवारी व उमाकांत तिवारी निवासी प्र...