पीलीभीत, जनवरी 16 -- किराए पर लेकर गए 115 लोहे के गॉटरों को धोखाधड़ी कर बेच दिया गया। पीड़ित दुकानदार ने एसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसपी के आदेश पर न्यूरिया पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली हैं थाना न्यूरिया क्षेत्र के ग्राम उलहैतापुर निवासी दुर्गाप्रसाद ने एसपी के आदेश पर थाना न्यूरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि नौ अगस्त 2025 को न्यूरिया थाना क्षेत्र के नईबस्ती तिगड़ी निवासी मोहम्मद असद खां,मजहर अली,इशराक खां,जफर खां उसकी शटरिंग की दुकान पर आए। आरोपियों ने 115 लोहे के गॉटर दो लाख 30 हजार रूपये किराए पर लेकर गए। संबंध और विश्वास के आधार पर उसने उक्त लोगों को सामग्री किराए पर दे दी थी। किराए के चार हजार रूपये अदा भी किए थे। समयसीमा बीतने के बाद जब उसने रूपये मांगे तो आरोपी पहले तो टालम...