फरीदाबाद, मई 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। एक युवक ने बिजली निगम के एक लाइनमैन से स्कॉर्पियो गाड़ी किराए पर लेने का झांसा देकर हड़प लिया। जांच में सामने आ रहा है कि इस तरह काफी संख्या में गाड़ी हड़पने का मामला निकल सकता है। बीपीटीपी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अब न तो किराया दे रहा है न ही गाड़ी लौटा रहा है। इस पर सोनीपत के रिवाडा गांव निवासी उमेश कुमार ने पुलिस को शिकायत दे दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटीहुई है। पीड़ित ने अपने गांव के रहने वाले लोकेश के जरिए अपनी गाड़ी ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-78 स्थित ओमेक्स एसपीए सोसाइटी निवासी अभय पेरीवाल को दी थी। पीड़ित ने बीती 18 फरवरी को अपनी गाड़ी आरोपी को दी थी। करार के तहत आरोपी को हर माह एक लाख रुपये किराए के देने थे। मार्च माह के किराए के एक लाख रुपये आरोपी ने उनके परिच...