बाराबंकी, दिसम्बर 11 -- रामसनेहीघाट। स्थानीय क्षेत्र में ट्रैक्टर हड़पने के मामलों ने अचानक सनसनी फैला दी है। महज दो दिनों के भीतर एक ही व्यक्ति संजय व उसके साथियों पर दो अलग-अलग लोगों ने ट्रैक्टर किराए पर लेकर हड़पने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कहीं यह कोई संगठित गैंग तो सक्रिय नहीं है। पहली घटना हरीलाल का पुरवा, मजरे मोहम्मदपुर उपाध्याय के सतीश की है। सतीश ने बताया कि उन्होंने मार्च 2025 में न्यू हॉलैंड ट्रैक्टर खरीदा था, जिसे उन्होंने गढ़ी, मजरे मऊ गोरपुर निवासी संजय को 18 हजार रुपये मासिक किराए पर दिया था। आरोप है कि संजय ने ट्रैक्टर लेने के बाद एक भी माह का किराया नहीं दिया। 3 दिसंबर को जब सतीश ने ट्रैक्टर वापस मांगा तो संजय के साथ मौजूद सौरभ और अनिल ने मारपीट करते हुए उसे गाली-गलौज किया। पीड़ि...