नई दिल्ली, फरवरी 6 -- आम बजट में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मिडिल क्लास के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। न्यू टैक्स रिजीम के तहत टैक्सपेयर्स को 12 लाख रुपये तक की इनकम पर टैक्स से छूट दी गई है। वहीं, आईटीआर अपडेटेशन की अवधि को भी बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा सरकार ने किराये पर दी गई संपत्ति से अर्जित आय पर कर कटौती की सीमा को भी बढ़ाया है। इसका फायदा उन लोगों को मिलेगा जो मकान को किराया पर देकर कमाई कर रहे हैं।क्या हो गई है लिमिट किराये पर दी गई संपत्ति से अर्जित आय पर कर कटौती की सीमा मौजूदा 2.4 लाख रुपये वार्षिक से बढ़ाकर छह लाख रुपये कर दिया गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 का बजट पेश करते हुए किराये पर टीडीएस (स्रोत पर कर कटौती) की वार्षिक सीमा बढ़ाने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि मैं कटौती की दरों और सीमा...