बागपत, अक्टूबर 23 -- बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के ईदरीशपुर गांव के मजदूरों ने 30-30 हजार रुपये में बैंक खाते किराए पर देकर चार राज्यों के छह लोगों से डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करा दी। मजदूरों के बैंक खातों में ठगी की बड़ी रकम आने पर साइबर सैल ने बैंक खातों को अपने रड़ार पर ले लिया। तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अन्य मजदूरों की तलाश में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि जनपद में इस तरह की ठगी का यह पहला मामला सामने आया है। इदरीशपुर गांव के मजदूर के बैंक खाते में साइबर ठगी के डेढ़ करोड़ रुपये आने की सूचना पर साइबर सैल ने जांच शुरू की। जांच में पता चला कि आंध्र प्रदेश महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना के छह लोगों से ठगे गए 1.69 करोड़ रुपये ईदरीशपुर गांव के मजदूरों के बैंक खातों में आए और निकाल लिए गए। इसके बाद पुलिस ने ईदरीशपुर गांव के आदिल, शह...