गोंडा, अप्रैल 9 -- करनैलगंज। ट्रैक्टर ट्राली किराए पर देने के बाद न किराया मिल रहा न ट्रैक्टर ट्राली ही वापस मिल रही है। ग्राम बांसगांव पूरे भुजई निवासी अनिल कुमार तिवारी ने तहरीर में बताया है कि सूर्यकरण व ऋषभ सिंह निवासी ग्राम टिकौली थाना करनैलगंज के कहने से 25 हजार रुपये प्रति माह की दर से किराया पर ट्रैक्टर ट्राली को संचित जायसवाल निवासी ग्राम बू़ढ़ादेवर थाना कोतवाली नगर को दिया था। बहला फुसला कर विश्वास में लेकर न किराया दिया और न ही ट्रैक्टर ट्राली वापस दे रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया है। कोतवाल श्रीधर पाठक का कहना है की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की विवेचना कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...