हरदोई, अक्टूबर 8 -- हरदोई, संवाददाता। औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रियायती दरों पर आवंटित भूखंडों को कुछ आवंटियों द्वारा किराए पर उठाकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। उपायुक्त उद्योग की जांच में बड़ी संख्या में ऐसे भूखंडों का खुलासा हुआ है, जहां न तो कोई औद्योगिक गतिविधि संचालित हो रही है और न ही लीज डीड की शर्तों का पालन किया गया है। कई स्थानों पर भूखंडों पर अवैध कब्जे तक पाए गए हैं। विभाग ने ऐसे आवंटियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए आवंटन निरस्तीकरण के नोटिस जारी किए हैं। उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि नघेटा इंडस्ट्रियल एस्टेट के निरीक्षण में सी-3 और एफ-4 भूखंडों पर कोई औद्योगिक गतिविधि नहीं मिली। जांच में पता चला कि इन भूखंडों को किराए पर दे दिया गया है। इस पर आवंटी दामोदर इंडस्ट्रीज को अनुबंध उल्लंघ...