कानपुर, नवम्बर 14 -- फोटो भी महापौर ने कहा-रेलवे पर 175 करोड़ की लेनदारी, वसूल करें बहुमंजिला और सोसाइटी इलाकों पर करें कर का निर्धारिण 777 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष सिर्फ 236 करोड़ रुपये की वसूली हुई कानपुर, प्रमुख संवाददाता। महापौर की अध्यक्षता में नगर निगम मुख्यालय स्थित समिति कक्ष में राजस्व वसूली के लिए बैठक हुई। महापौर ने राजस्व अफसरों से कहा कि जिन लोगों ने खाली प्लॉट किराए पर दे दिए हैं और वहां पर गिट्टी, मौरंग और बालू का कारोबार हो रहा है। एसे प्लॉट का चिन्हांकन करके उन पर कामर्शियल दर से टैक्स लगा वसूली करें। नगर निगम की रेलवे पर 175 करोड़ रुपये की लेनदारी है। पैरोकारी करके उसकी भी वसूली की जाए ताकि वित्तीय वर्ष समाप्ति तक राजस्व वसूली लक्ष्य को पार कर सके। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी अनिरूद्ध सिंह ने बताया कि इस वर्ष के लक्ष्य 777 ...