देवरिया, अगस्त 20 -- देवरिया। किराए पर चलाने के लिए एक व्यक्ति द्वारा ले जाया गया ई- रिक्शा वापस नहीं किया गया। मालिक जब ई- रिक्शा मांगने गया तो चालक उसे देखकर फरार हो गया। मामले में पीड़ित ने एसपी को पत्रक देकर कार्रवाई की मांग की है। सदर कोतवाली के बभनी निवासी भीमराज चौरसिया पुत्र स्व. व्यास मुनी का आरोप है कि उन्होने अपना ई- रिक्शा एक व्यक्ति को किराए पर चलाने के लिए दिया था। लेकिन उस व्यक्ति द्वारा ई- रिक्शा वापस नहीं किया गया। भीमराज जब इसकी जानकारी के लिए उसके घर पहुंचे तो वह उन्हे देखते ही भाग खड़ा हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...